हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने बहादराबाद में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को सिडकुल पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के ऊपर पंद्रह सौ रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने युवक को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट से जेल भेज दिया है। बीते माह युवती ने आरोपी युवक पर दुष्कर्म और उसके परिजनों पर गाली-गलौज मारपीट और गर्भपात कराने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी साकिब पर दुष्कर्म और गर्भपात कराने और साकिब के परिजनों पर गाली-गलौच और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने और साकिब के भाई आकिब और आरिफ के द्वारा शिकायतकर्ता का मोबाइल चोरी करने के मामले में केस दर्ज किया था। थाना प्रभारी एलएस बुटोला ने बताया कि साकिब पुत्र यूनुस निवासी आनेकी हेत्तमपुर सिडकुल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी पर 1500 रुपये का इनाम था।