Read in App


• Mon, 5 Apr 2021 4:15 pm IST


सड़क चौड़ीकरण के लिए 254 किमी की पदयात्रा शुरू


चमोली-घाट-नंदप्रयाग (19 किमी) सड़क के डेढ़ लेन चौड़ीकरण की मांग पर आंदोलनकारियों का क्रमिक धरना और अनशन रविवार को 120वें दिन भी जारी है। आंदोलनकारियों ने मांग पर शीघ्र कार्रवाई न होने पर रविवार को ढोल-दमाऊं के साथ घाट बाजार से देहरादून के लिए पदयात्रा शुरू की। आंदोलनकारी 254 किमी पैदल सफर तय कर 16 अप्रैल को देहरादून पहुंचेंगे।