यूपी के बरेली जिले के जियानगला गांव के युवक सुनील कुमार की हत्या की गुत्थी सुलझ गयी है। बताया जा रहा है कि, सुनील की प्रेमिका के घरवालों ने ही की थी।
दरअसल, युवती के परिजन व्हाट्सएप स्टेटस पर प्रेमिका का फोटो लगाने से नाराज थे। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए मामले में नामजद पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि, मृतक सुनील का गांव की ही दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम प्रसंग था। इस मामले की जानकारी करीब चार महीने पहले युवती के परिजनों को हुई तो बखेड़ा खड़ा हो गया था।
उस वक्त ग्राम प्रधान ने पंचायत ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों में समझौता करा दिया था। पंचायत में तय हुआ था कि अब लड़का-लड़की एक-दूसरे से कोई वास्ता नहीं रखेंगे और न ही मिलेंगे। दो सितंबर की रात 11 बजे सुनील खाना खाकर छत पर सोने चला गया था। अगले दिन गांव से आधा किलोमीटर दूर कुतुकपुर गांव के बाग में पेड़ से उसका शव लटका मिला था। परिजनों ने प्रेमिक के घरवालों पर हत्या का आरोप लगाया था।
वहीं परिजनों के 18 घंटे तक शीशगढ़-बहेड़ी रोड जाम लगाकर के प्रदर्शन के बाद अधिकारियों के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। लेकिन तीन-चार महीने पहले सुनील ने लड़की की फोटो अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा ली। इसी रंजिश में युवती के परिवार वालों ने सुनील की हत्या की थी।