Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Feb 2023 3:47 pm IST


टिहरी में गहरी खाई में गिरा ट्रक, एक व्यक्ति की मौत


टिहरी : प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. टिहरी जनपद के चौकी व्यासी कौड़ियाला में एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. टिहरी जनपद की चौकी व्यासी में SDRF टीम को सूचना मिली कि तहसील देवप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 पर कौड़ियाला से 500 मीटर आगे देवप्रयाग की तरफ एक ट्रक खाई में गिर गया है. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ उप निरीक्षक धर्मेंद्र पंवार अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया. एसडीआरएफ टीम ने शव को रेस्क्यू कर बमुश्किल बाहर निकाला.ऋषिकेश श्रीनगर मार्ग पर कई बार बड़े सड़क हादसे हो चुके हैं. अब इस सड़क हादसे की क्या वजह रही है ये तो अभी साफ नहीं हुआ है, क्योंकि एक व्यक्ति का शव मिलने के बाद वाहन में कितने लोग सवार थे, इसका भी पता नहीं चल सका है.