Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Jun 2022 12:19 pm IST


ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय हाईवे पर बड़ा हादसा !


खबर टिहरी से है जहां ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय हाईवे पर ऋषिकेश चंबा के बीच आगराखाल-सल्डोगी रोड पर बोलेरो पर बोल्डर गिर गया. बताया जा रहा है कि ये हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. जानकारी मिल रही है कि हादसे के समय वाहन में तीन लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरेंद्रनगर में भर्ती किया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. वहीं रुद्रप्रयाग के तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर पंय्याताल में एक अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.