Read in App


• Wed, 26 May 2021 5:13 pm IST


गीतांग रामलीला के गीतों से लोगों को कर रहे जागरूक


चमोली-कोरोना संकट के मौजूदा दौर में समाज का हर जागरूक व्यक्ति और संगठन मिल जुल कर अलग अलग स्थानों पर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। कोविड के खिलाफ ऐसी ही सृजनात्मक जंग कवि विक्रम सिंह रावत " गीतांग " गीत और संगीत से तो गांव के प्रदीप 14 किमी पैदल चल कर लोगों को दवा उपलब्ध कराने में लगे हैं।