विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में बीते दो दिनों से बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम में चल रहे सभी प्रकार के पुनर्निर्माण कार्य ठप पड़ गए हैं. इस समय 150 से ज्यादा मजदूर धाम में रहकर पुनर्निर्माण कार्य कर रहे हैं. वहीं, पूरी केदारपुरी बर्फ से सफेद नजर आ रही हैं. बर्फबारी के कारण निचले क्षेत्रों के तापमान में भी गिरावट आ गई है. जिससे ठंड में भारी इजाफा हो गया है.