डीएम के खून की जांच अस्पताल की जगह बाजार से लिखने डॉक्टर की सेवा समाप्त करने की संस्तुति करने के आदेश सीएमएस को देने के बाद से ही जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने विरोध करते हुए ओपीडी का बहिष्कार कर दिया था। साथ ही डॉक्टरों ने डीएम से भी मुलाकात की। इसके बाद सीएमएस ने बर्खास्तगी का संस्तुति पत्र महानिदेशक को नहीं भेजा और संबंधित डॉक्टर को भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति नहीं करने की चेतावनी दी।