Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 9 Apr 2023 10:30 pm IST

मनोरंजन

फिर चर्चा में आई प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष', आर्टिस्ट ने एक्टर पर लगाया ये बड़ा आरोप


साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गई है। हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म का नया पोस्टर लांच किया था जिस पर अब एक आर्टिस्ट ने दावा किया है कि उसके आर्टवर्क को कॉपी करके प्रभास का लुक तैयार किया गया है। आर्टिस्ट का आरोप है कि इसके लिए न ही उन्हें जानकारी दी गई और न ही किसी भी तरह का हर्जाना दिया गया है।



बता दें कि ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' रामायण पर आधारित है। इसमें प्रभास ने राम, कृति सेनन ने सीता और सैफ अली खान ने रावण का किरदार निभाया है। बता दें कि जब इस फिल्म का टीज़र रिलीज हुआ था तब भी ये फिल्म विवादों में आई थी। उस वक्त इसके वीएफएक्स और रावण के लुक पर खूब बवाल मचा था। बता दें कि आज रविवार को प्रतीक सांघर नाम के एक आर्टिस्ट ने रेडिट पर अपने आर्टवर्क का स्क्रीन शॉट शेयर किया है। साथ ही एक ऐसे शख्स का फेसबुक पोस्ट भी शेयर किया जो कि खुद को फिल्म आदिपुरुष का डिज़ाइनर बता रहा है।
टीपी विजयन नाम के इस शख्स ने पिछले साल प्रभास के बर्थडे पर ये फेसबुक पोस्ट शेयर किया था। उनके फेसबुक पोस्ट में जो आर्टवर्क है वो प्रतीक सांघर के आर्टवर्क से मैच करता हुआ दिख रहा है।

टी पी विजयन का ये पोस्ट 23 अक्टूबर 2022 का है। इस पोस्ट में विजयन ने लिखा है, “आदिपुरुष फिल्म के लिए मेरा बनाया गए डेवलपमेंट आर्ट का एक्सक्लूसिव लुक, राघव के लुक का डेवलपमेंट आर्ट।'


इस पोस्ट को देखने के बाद ही आर्टिस्ट प्रतीक सांघर ने नाराज़गी ज़ाहिर की है और सोशल मीडिया प्लेटफार्म रेडिट पर लिखा है, “आदिपुरुष की टीम ने मेरे आर्टवर्क को कॉपी किया और वो भी मुझे जानकारी या हर्जाना दिए बिना।