Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 28 Mar 2022 11:36 am IST

जन-समस्या

मोटर मार्ग के मलबे से नगर को खतरा


रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग-चिनग्वाड़ मोटर मार्ग के दौरान कटिंग का मलबा डंपिंग जोन के बजाय सीधे पुनाड़ गदेरे में फेंका जा रहा है। जिससे रुद्रप्रयाग शहर को खतरा पैदा हो गया है। मलबा गदेरे में डालने से यहां नगर की पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो रही है, किंतु प्रशासन के सामने यह सबकुछ होने के बाद भी मलबा डंपिंग जोन में नहीं डाला जा रहा है। पीएमजीएसवाई के तहत 9 किमी रुद्रप्रयाग-चिनग्वाड़ मोटरमार्ग का कटिंग का कार्य जोरों पर चल रहा है। ऐसे में नियमानुसार कटिंग का मलबा डंपिंग जोन में डाला जाना था किंतु मलबा सीधे पुनाड़ गदेरे में डाला जा रहा है। कटिंग में बड़ी संख्या में पेड़ों को भी नुकसान पहुंच रहा है। स्थानीय जनता बार-बार मलबे को डंपिंग जोन में फेंकने की मांग कर रही है। रुद्रप्रयाग शहर के ठीक ऊपर स्थित पुनाड़ गदेरे में मलबा डालने से यह बरसात में भारी तबाही कर सकता है। इससे नगर के नए व पुराना बस अड्डे के आवासीय भवनों के लिए खतरा हो सकता है। पूर्व में कई बार गदेरे के उफान पर आने से लोग पूरी रात सो नहीं पाते हैं।