Read in App


• Tue, 3 Oct 2023 2:40 pm IST


ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए बनेगा कमांड कंट्रोल सेंटर


हल्द्वानी। शहर में बढ़ रहे वाहनों के दबाव से निपटने के लिए इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) शुरू करने की योजना है। इसमें सेंसर आधारित ट्रैफिक लाइट से लेकर कमांड कंट्रोल सेंटर बनाया जाएगा। इस सेंटर के माध्यम से यातायात को व्यवस्थित किया जाएगा।नगर निगम की सीमा का विस्तार हुआ है। इसके अलावा वाहनों की संख्या बढ़ रही है। पर्यटन सीजन में बाहर से हजारों की संख्या में वाहन पहुंचते हैं। इसके चलते जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इससे निपटने के लिए आईटीएमएस के तहत तकनीक का बेहतर इस्तेमाल करने की योजना बनाई है। इसके तहत शहर के 14 जंक्शन प्वाइंट पर सेंसर आधारित ट्रैफिक लाइट लगाई जाएगी।अभी जो ट्रैफिक लाइट लगी हैं, वे पहले से सेट किए गए समय पर जलती-बुझती हैं, उसी से ट्रैफिक संचालित होता है। सेंसर आधारित तकनीक में ऐसा नहीं है। मौके पर लगी वाहनों की संख्या के हिसाब से इसका समय स्वत: ही कम-ज्यादा हो जाएगा। जिस तरफ वाहनों की संख्या ज्यादा होगी, वहां का सिग्नल देगी।