Read in App


• Thu, 3 Jun 2021 9:12 am IST


सिंचाई वाले क्षेत्रों में धान रोपाई शुरू


बागेश्वर-कोरोना के चलते जहां बाजारों की रौनक गायब सी हो गई है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में महामारी के बीच खेतीबाड़ी का काम जोरशोर से चल रहा है। किसान पूरी मेहनत से खेतों में काम कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के सिंचाई वाले इलाकों में धान की रोपाई शुरू हो गई है। हालांकि असिंचित क्षेत्रों में रोपाई के लिए किसानों को मानसून का इंतजार है।
जिले में 47218 हेक्टेयर जमीन में धान, गेहूं, मडुवा और अन्य अनाजों की खेती की जाती है। बागेश्वर, गरुड़, कांडा, कपकोट, काफलीगैर और दुग नाकुरी क्षेत्र के 15 हजार हेक्टेयर में धान की उपज होती है। जिले के कृषि क्षेत्रफल का मात्र 20 प्रतिशत ही सिंचित है, जबकि 80 प्रतिशत खेती बारिश के पानी पर निर्भर करती है।