बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने
पिछले साल नवंबर में अपनी लांग-टाइम गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ शादी की थी। दोनों
की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुईं थीं। हाल ही में एक मीडिया
संस्थान से बात करते हुए राजकुमार ने पत्रलेखा के साथ अपने सुखी वैवाहिक जीवन के
बारे में खुलकर बात की। इस
दौरान उन्होंने कहा कि एक कपल को घर के कामों में
बराबरी से हिस्सा लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि बर्तन धोना उनका
पसंदीदा काम है।
साक्षात्कार के दौरान राजकुमार ने
खुलासा किया कि घर पर उनका नार्मल रुटीन है। हालांकि ओसीडी की वजह से वे और
ऑर्गेनाइज्ड और साफ रहते हैं। उन्होंने कहा, "घर पर, मेरी दिनचर्या
बहुत सामान्य है। मैं पर्दे पर रियल किरदारों को चित्रित करता हूं इसलिए मेरे लिए घर
पर भी वास्तविक होना जरूरी है। हम दोनों घर का काम करते हैं लेकिन मुझे ओसीडी
है, इसलिए मैं चाहता हूं कि चीजें व्यवस्थित और साफ हों। यहां तक कि अगर वो कहती
है कि हो जाएगा, तो
भी मैं सब कुछ छोड़कर पहले उसे साफ करूंगा।"
उन्होंने आगे खुलासा किया कि बर्तन
धोना उनका पसंदीदा काम है क्योंकि ये उनकी मां के साथ उनके बचपन की सबसे प्यारी
यादों से जुड़ा है। उन्होंने कहा,
"बर्तन धोना मेरा शौक है, मैं इसे अपनी मां
के साथ बचपन में किया करता था और झाड़ू लगाना भी मुझे अच्छा लगता
है।"
वहीं एक्टर के काम की बात करें तो
उन्हें आखिरी बार “बधाई दो” में भूमि पेडनेकर के साथ देखा गया था। उनके पास HIT:
द फर्स्ट केस, मिस्टर
एंड मिसेज माही और भीड़ सहित कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं।