प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 26 और 27 मार्च को बांग्लादेश की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना के साथ उनकी दोनों देशों के बीच संपर्क बढ़ाने और वाणिज्य से जुड़े मसलों पर मुख्य रूप से वार्ता होगी। यह जानकारी बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से मीडिया में आई रिपोर्ट से मिली है।
कोविड महामारी के दौर में अपनी पहली विदेश यात्रा में मोदी बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंचेंगे। वह बांग्लादेश की स्वतंत्रता के स्वर्ण जयंती समारोह में शिरकत करेंगे। साथ ही बांग्लादेश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के जन्मशती समारोह में भी हिस्सा लेंगे।