Read in App


• Wed, 7 Feb 2024 11:30 am IST


नशा कारोबारियों पर पुलिस की नकेल पिथौरागढ़ से एक गिरफ्तार


पहाड़ों पर नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी नशा तस्कर नशे का कारोबार कर रहे हैं. पिथौरागढ़ एसओजी और कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से पुलिस ने एक किलो चरस बरामद किया है. पकड़ी गई चरस की कीमत एक लाख रुपए आंकी जा रही है.पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स फोर्स और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई. कार्रवाई में ऐंचोली के समीप थरकोट,बिषाण तिराहे के पास संयुक्त चेकिंग के दौरान ऐंचोली की तरफ से आ रहे एक व्यक्ति को रोक कर जब उसकी तलाश से ली गई तो उसके कब्जे से एक किलो चरस बरामद किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम जगदीश सिंह मेहता,निवासी ग्राम होकरा,जिला पिथौरागढ़ का रहने वाला है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चरस को नेपाल सीमा से किसी से खरीद कर ला रहा है और मैदानी क्षेत्र में किसी तस्कर को सप्लाई करना था.