पौड़ी: पुलिस द्वारा धार्मिक स्थलों में नियम विरुद्ध प्रयोग किए जा रहे लाउडस्पीकर, ध्वनि यंत्रों को हटाए जाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक पुलिस द्वारा धार्मिक स्थलों में वर्तमान तक लाउडस्पीकर लगाने वाले 22 व्यक्तियों को नोटिस दिया गया है। साथ ही नोटिस के बाद भी अनुज्ञा प्राप्त न करने पर धार्मिक स्थलों से 6 लाउडस्पीकर, ध्वनि यंत्र उतरवाए गए हैं।एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि शासन के निर्देशों के तहत जिले के सभी थानों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नियमविरुद्ध तरीके से लाउडस्पीकर व ध्वनि यंत्रों का प्रयोग करने वाले धार्मिक स्थलों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक नियमविरुद्ध लाउडस्पीकर, ध्वनि यंत्र लगाने वाले 22 व्यक्तियों को नोटिस दिया गया है। नोटिस का जवाब नहीं देने वाले 6 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर व ध्वनि यंत्र उतरवाए गए हैं। जिले में लाउडस्पीकर, ध्वनि यंत्र हटाए जाने का अभियान लगातार जारी रहेगा।