उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के कारण पहाड़ियों से मलबा और बोल्डर आने से मार्ग बाधित हैं। चमोली में बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन होने से कई जगह बाधित हो गया है। वहीं पहाड़ी से लगातार बोल्डर गिरने से लोगों को पैदल आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग अपने वाहनों के साथ मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं मार्ग खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है। लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण मार्ग खोलने के कार्य में दिक्कत आ रही है।