साउथ अभिनेत्री स्टार सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। दरअसल, सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने एक नोट भी लिखा है।
सामंथा ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'कुछ महीने पहले मुझे मायोसिटिस नामक एक ऑटोइम्यून स्थिति का पता चला था। मैं ठीक होने के बाद इसे शेयर करना चाह रही थी, लेकिन मेरी उम्मीद से थोड़ा अधिक समय लग रहा है. मैं धीरे-धीरे महसूस कर रही हूं कि हमें हमेशा मजबूत मोर्चा बनाने की जरूरत नहीं है। ये एक ऐसी चीज है जिससे मैं अभी भी जूझ रही हूं। डॉक्टरों को भरोसा है कि मैं बहुत जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगी। मेरे अच्छे दिन और बुरे दिन रहे हैं'।
आपको बता दें कि, इन तस्वीरों में सामंथा के हाथ के नसों में दवाइयों के ड्रिप चढ़ते दिख रहे हैं। सामंथा ने इस दौरान अपने दोनों हाथों से हार्ट का साइन बनाया हुआ है।