Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 20 Oct 2022 5:41 pm IST


HC पहुंचा अंकिता भंडारी मर्डर केस, SIT को स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश


बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड मामला  अब उत्तराखंड हाईकोर्ट  पहुंच गया है. मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए एसआईटी को केस डायरी के साथ स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं. मामले में अगली सुनवाई 3 नवंबर को होगी. वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा की एकलपीठ ने मामले में सुनवाई करते हुए एसआईटी को स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि पौड़ी गढ़वाल के आशुतोष नेगी ने याचिका दायर कर कहा कि अंकिता हत्याकांड के बाद यमकेश्वर की विधायक रेनू बिष्ट के निर्देश पर वनंत्रा रिसॉर्ट पर बुलडोजर चलवाकर केस से संबंधित अहम सबूत नष्ट कर दिए गए. अंकिता के कमरे से चादर तक गायब कर दी गई. याचिका में पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई है.