बच्चे अब बच्चे नहीं रहे, इंटरनेट-मोबाइल के युग में उनका बचपन कहीं खो चुका है। अपने सपनों को उड़ान देने की चाह उन्हें ऐसे-ऐसे कारनामे करने को उकसा रही है, जो हमारी सोच से भी परे चला गया है।
अब लखीमपुर खीरी की चार छात्राओं को ही देख लें, ये छात्राएं घरवालों को बिना बताए फरार होकर उत्तराखंड घूमने चली आईं है। मौज-मस्ती और दूसरे खर्चे पूरे करने के लिए छात्राएं घर से पैसे चुरा कर गढ़वाल पहुंच गई थीं।
अनजान शहर में ये छात्राएं अनहोनी का शिकार हो सकती थीं, लेकिन शुक्र है कि पुलिस समय रहते इन तक पहुंच गई है । यूपी पुलिस की दो टीमें उनको घर वापस ला रही हैं।