Read in App


• Tue, 2 Apr 2024 10:36 am IST


लालकुआं में आचार संहिता उल्लंघन का मामला ! ARO ने जारी किया नोटिस


हल्द्वानी: भाजपा द्वारा एक बार फिर से आचार संहिता उल्लंघन करने का मामला सामने आया है. पूरे मामले में यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू ने लालकुआं सहायक निर्वाचन को पत्र लिखकर आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के बाद सहायक रिटर्निंग ऑफिसर लालकुआं ने लालकुआं भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.लालकुआं वार्ड एक में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तराखण्ड शासन के कैलेंडर बांटने पर नाराजगी ज़ाहिर करते हुऐ कहा कि उत्तराखण्ड शासन द्वारा नए साल के अवसर पर छपाये गये केलेंडर में सीएम पुष्कर धामी जी व पीएम मोदी जी की फोटो लगी है. इसके अलावा उसमें प्रचार प्रसार भी है ऐसे में लोकसभा चुनाव अचार संहिता के सरकारी कैलेंडर दौरान बाटना गलत है इसे चुनाव प्रभवित हो सकता है.