केरल में आबकारी विभाग ने व्लॉगर विग्नेश और उसके दोस्त विनीत को प्रतिबंधित दवा और एक तमंचा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
आबकारी विभाग की टीम ने दोनों को पलक्कड़ जिले में वलायार चेकपोस्ट पर गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया कि उनकी कार से 20.44 ग्राम प्रतिबंधित दवा मेथम्फेटामाइन और एक तमंचा भी बरामद किया गया है।