दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान ट्रैक्टर के पलटने से उत्तराखंड के बिलासपुर के डिबड़ीबा क्षेत्र के युवक की मौत हो गई थी । वहीं इस मामले कि गंभीरता को देखते हुए राज्य की सरकार ने हाई अर्लट जारी कर दिया हैं । इसके साथ ही प्रशासन ने कहा है कि जब तक युवक का अंतिम संस्कार नहीं हो जाता है तब तक फोर्स अलर्ट मोड पर रहेगी वहीं व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी जीएगी । गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसान बिल वापस लेने की मांग को लेकर आयोजित ट्रैक्टर रैली में हुए बवाल के दौरान डिबड़ीबा निवासी नवनीत सिंह की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गयी थी। इसी के चलते मंगलवार मध्य रात्रि को रामपुर जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ उधमसिंह नगर पुलिस की मीटिंग हुई जिसके चलते बुधवार कि सुबह उधम सिंह नगर बॉर्डर पर फ़ोर्स तैनात कर दी गई। वही सीओ अमित कुमार ने बताया पुलिस फोर्स हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।