Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 24 Feb 2022 4:51 pm IST


चार दिनी सालाना उर्स ए मुबारक कुल शरीफ के साथ संपन्न


बाजपुर। हल्द्वानी स्टेट हाईवे स्थित गड़प्पू जंगल प्लॉट नंबर 8 में हजरत सैय्यद दादा सरकार बयावानी दाता बख्श अखदम शाह रहमतुल्लाह अलैह का चार दिनी सालाना उर्स ए मुबारक बुधवार को कुल शरीफ के साथ संपन्न हो गया। उर्स में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। गड़प्पू जंगल स्थित दरगाह पर 19 फरवरी से उर्स शुरू हुआ था। दरगाह के सज्जादा गद्दी नशीन असगर मियां ने उर्स में मुल्क की खुशहाली की दुआएं मांगी। यहां अकीदतमंदों ने चादरपोशी भी की। वहां चिश्ती साबरी युनूस, मुस्तफा, आबिद साबरी, रहीस अहमद साबरी, अनस साबरी, अलिस साबरी, अकील अहमद, जाहिद अली आदि थे।