Read in App


• Sat, 20 Mar 2021 9:07 am IST


सर्वे ऑफ इंडिया के म्यूजियम 22 से बच्चों के लिए खुलेगा


देहरादून।  आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष में चल रहे आजादी अमृत महोत्सव के तहत सर्वे ऑफ इंडिया का दून स्थित राष्ट्रीय संग्रहालय स्कूली छात्रों को और बच्चों के लिए विशेष रूप से 22 से 26 मार्च तक खुला रहेगा। सर्वे ऑफ इंडिया की शाखा के निदेशक एसपी सिंह ने बताया कि इसी रोड स्थित सर्वे ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय संग्रहालय में भारत के दुर्लभ संविधान की विशेष प्रति, माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई नापने वाले यंत्र, भारत के पहले महासर्वेक्षक जनरल जॉर्ज एवरेस्ट, महान सर्वेयर पंडित नैन सिंह रावत समेत सर्वे में काम आने वाले ऐतिहासिक सर्वे उपकरण, सर्वे प्राणी संग्रहालय में रखे गए हैं।  जिसे देखना स्कूली छात्रों के लिए रोमांचित करने वाला अनुभव होगा। संग्रहालय सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक खुला रहेगा।