बीते वर्ष लंबे चले लॉकडाउन और इस साल कोविड के बढ़ते मामलों के बीच सभी सेक्टरों समेत उत्तराखंड पर्यटन भी प्रभावित हुआ है। कोरोना काल में पर्यटन को बढ़ावा देने व्यापारियों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के उदे्दश्य से पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यापारियों से उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद देहरादून कार्यालय में वर्चुअल बैठक की।
बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि कोरोना के चलते पर्यटन को हो रहे नुकसान को रोकने के लिए सरकार प्रयासरत है। महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में हम सब मिलकर कोरोना के विरूद्ध लड़ाई लड़ रहे हैं। जल्द ही इस लड़ाई के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। कोरोना की इस विकट चुनौती को अवसर में बदल कर हम पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।