भाजपा में शामिल हो सकते हैं निर्दलीय विधायक प्रीतम
उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता औऱ धनोल्टी से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने भाजपा का दामन थाम सकते है। सूत्रों की माने तो भाजपा के नेताओं की प्रीतम सिंह से बातचीत हो रही है। प्रीतम पंवार थोड़ी ही देर में भाजपा की सदस्यता लेने वाले हैं। बता दें प्रीतम सिंह तीन बार के विधायक हैं। इससे पहले प्रीतम पंवार यूकेडी से विधायक थे लेकिन पिछले 2017 में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बीजेपी नेता की प्रीतम से वार्ता हो रही है।