विकासखंड पोखरी के देवस्थान और विशाल में बदरीनाथ विधानसभा के विधायक महेंद्र भट्ट ने चौपाल सभा में कहा कि प्रदेश और बदरीनाथ समेत जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर फिर आने वाले विधान सभा चुनाव में फिर कमल खिलेगा और विकास होगा। विधायक महेन्द्र भट्ट ने देवस्थान में पौराणिक देवदार वृक्ष के पास सौन्दर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया। नव दुर्गा मन्दिर में रेन सेल्टर का उद्घाटन किया। जिसकी लागत 3 लाख है। इसका निर्माण विधायक निधि से किया गया है। पोखरी नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा कि नगर पंचायत पोखरी में भाजपा के कार्यकाल में तेजी से विकास हो रहा है।
इस अवसर पर वत्सला सती, रंजना रावत, माहेश्वरी देवी नगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सती, गजपाल बर्त्वाल,भरत चौधरी, लक्ष्मी नेगी अनुसूया राणा नारायण सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।