पिथौरागढ़। चीन सीमा से सटे दारमा के माइग्रेशन गांवों में गए लोगों की दिक्कत बंद सड़क ने बढ़ा दी है। यह सड़क नागलिंग से सेला के बीच कई जगह बंद...
पिथौरागढ़। चीन सीमा से सटे दारमा के माइग्रेशन गांवों में गए लोगों की दिक्कत बंद सड़क ने बढ़ा दी है। यह सड़क नागलिंग से सेला के बीच कई जगह बंद है। लगातार बारिश के बाद अब भी मलबा आ रहा है। ऐसे में सड़क जल्दी नहीं खोली गई तो सीमांत के इन गांवों के लोगों को दूसरी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ेगा। इधर बीआरओ के कर्मी इस सड़क को खोलने में जुटे हुए हैं। खराब मौसम व भूस्खलन के कारण कई जगह उन्हें चुनौती का सामना करना पड़ रहा है