उत्तरकाशी:कुंवा गांव में रुद्रेश्वर देवता के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान कलश चढ़ाने के बाद मंदिर के गर्भ गृह में जलाभिषेक के लिए शिवलिंग की स्थापना की गई. साथ ही गांव की सुख-समृद्धि के लिए थाती पूजन कर गांव के देव निसाणों की पूजा की गई. साथ ही ग्रामीणों इस दौरान मंदिर परिसर में रासो तांदी नृत्य कर सुख-समृद्धि की कामना की.
नौगांव के कुंवा गांव में रुद्रेश्वर देवता के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े. सुबह से ही रुद्रेश्वर देवता की विशेष पूजा-अर्चना की. पूजा एवं हवन के बाद रुद्रेश्वर देवता के देव माली संकित थपलियाल, बौखनाग नाग के दिनेश उनियाल और छलेश्वर देवता के देव माली सुमित नौटियाल ने मंदिर के ऊपर कलश चढ़ाया. कलश को सात जल धाराओं से एकत्र जल से स्नान करवाया गया. इस दौरान महिलाओं ने तांदी नृत्य कर जश्न मनाया.