उत्तराखंड शासन ने राज्य के 15 अफसरों का इंतजार खत्म करते हुए उन्हें प्रमोशन का तोहफा दे दिया है. हालांकि जनवरी अंतिम सप्ताह में इन अधिकारियों की डीपीसी हो गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद शासन से आदेश का इंतजार था.
15 अफसरों को मिला प्रमोशन: अब शासन ने इसके मद्देनजर प्रमोशन से जुड़ा आदेश जारी कर दिया है. जिन अधिकारियों के प्रमोशन हुए हैं उनमें 12 पीसीएस अधिकारियों को 8900 के ग्रेड पे में पदोन्नति मिली है. तीन पीसीएस अधिकारियों को 7600 का ग्रेड पे मिल गया है. इसके साथ ही प्रदेश में 15 पीसीएस अधिकारियों की पदोन्नति से जुड़ा आदेश शासन ने जारी कर दिया है.