Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 1 Jul 2022 11:20 am IST


जानिए एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय की किस गलती पर भड़के कर्मचारी ?


पौड़ी : एचएनबी गढ़वाल (केंद्रीय) विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए परिचय पत्रों (आई कार्ड) में पदनाम के बजाय कर्मचारी की श्रेणी लिखे जाने पर कर्मचारियों ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कुलसचिव से मुलाकार कर संशोधन कर नए आई कार्ड जारी करने की मांग की।बृहस्पतिवार को आई कार्ड सहित अन्य लंबित मांगों के लिए गढ़वाल विवि शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघर्ष समिति की अगुवाई में कर्मचारियों ने कुलसचिव से मुलाकात की। इस अवसर पर तदर्थ वेतन भोगी कर्मचारियों ने रोष जताया कि विवि की ओर से जारी किए गए आई कार्ड में पद नाम की जगह श्रेणी लिख दी गई है। इससे यह पता नहीं चल पाएगा कि अमुक कर्मचारी किस विभाग में किस पद पर है। आई कार्ड में फिक्स सैलरी भी लिखी गई है जो न्यायसंगत नहीं है।
दूसरी ओर समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि एक ओर विवि बजट न होने की बात कहकर कर्मचारी को हटा रहा है वहीं दूसरी ओर उन्हीं पदों पर दोगुने कर्मचारी नियुक्त किए जा रहे हैं।