गुरुवार को पौड़ी जिले की डीपीसी के लिए नगर निकायों और निगम से आने वाले सदस्यों के लिए चुनाव हुआ। शाम तीन बजे तक डीपीसी सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान किया गया। मतदान में श्रीनगर, पौड़ी, जौंक, सतपुली, दुगड़्डा और नगर निगम कोटद्वार के निर्वाचित सदस्यों ने हिसा लिया। पौड़ी डीपीसी में कुल 20 सदस्य आते है। इसमें से 13 सदस्य जिला पंचायत से पहले ही बन गए है। जबकि शेष 7 सदस्यों को जिले की निकाया बॉडी से आना है।