पौड़ी जिले के कोटद्वार में रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाया जा रहा है.ब्रिटिश काल में निर्मित इस रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण कार्य का शुभारंभ 26 फरवरी को होने जा रहा है. जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास करेंगे. 15 करोड़ की लागत से कोटद्वार रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण कार्य अंतर्राष्ट्रीय मानकों के तहत किया जा रहा है. जिसके बनने से रेलवे यात्रियों को फायदा मिलेगा. साथ ही क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.वहीं उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल सीनियर पब्लिसिटी अधिकारी अभिषेक दीक्षित ने कोटद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचकर कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि कोटद्वार में अमृत भारत योजना के तहत 15 करोड़ की लागत से आधुनिक स्टेशन बनने जा रहा है. कोटद्वार रेलवे के अलावा मुरादाबाद मंडल के आमला, बालामऊ, बुलंदशहर, स्योहारा, गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशनों का जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है .