Read in App


• Fri, 16 Apr 2021 5:57 pm IST


60 सैकन्ड के भीतर 6 बड़ी खबरें



1 कोरोना संक्रमण की बढती रफ्तार को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत करेंगे आज समीक्षा बैठक, कुंभ को लेकर लिया जा सकता है अहम फैसला। 
2. उत्तराखंड के वन मंत्री डॉक्टर हरक सिंह रावत ने राज्य में बढ रहे वनाग्नि के मामलों पर जताई नाराजगी, फायर सीजन के दौरान छुट्टी पर जाने के कारण डीएफओ गढ़वाल को हटाने के दिए निर्देश।
3. निरंजनी और आनंद अखाड़े ने की 17 अप्रैल को कुंभ समापन की घोषणा, ऐलान से नराज अन्य अखाड़ों ने की संतों से माफी की मांग। 
4. गुरुवार को 24 घंटे के अंदर देश में मिले कोरोना के दो लाख सत्तरा हजार तीन सौ त्रेपन नए मामले, संक्रमण के चलते एक दिन के भीतर हुई ग्यारह सौ पिच्चासी मौते। 
5.कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में रविवार को रहेगी साप्ताहिक बन्दी, केवल जरूरी सेवाओं को ही किया जाएगा संचालित। 
6. दिल्ली के बिंदापुर इलाके से पुलिस ने किया आठ महिलाओं को गिरफ्तार, कम ब्याज पर लोन दिलाने का झांसा देकर फरार मुख्य आरोपी के साथ चला रही थीं फर्जी कॉल सेंटर।