Read in App


• Mon, 11 Dec 2023 10:36 am IST


टिहरी जनपद का सौंदी गांव उत्तरकाशी में हुआ शामिल


उत्तरकाशी: टिहरी जनपद की तहसील प्रतापनगर पट्टी उपली रमोली का सौंदी गांव उत्तरकाशी जनपद की सीमा से लगा हुआ है. गांव के ग्रामीण शिक्षा, स्वास्थ्य और बैंकिंग आदि सेवाओं के लिए उत्तरकाशी जनपद पर निर्भर हैं. गांव से टिहरी जिला मुख्यालय की दूरी लगभग 128 किमी है. वहीं उत्तरकाशी जिला मुख्यालय मात्र 42 किमी दूरी पर है.ऐसे में सरकारी कामकाज के लिए गांव के ग्रामीणों को लंबी दूरी नापकर टिहरी जिला मुख्यालय पहुंचना पड़ता था. इसी समस्या को लेकर ग्रामीण एनडी तिवारी सरकार के समय से गांव को उत्तरकाशी जनपद में शामिल करने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों की मांग पर राजस्व परिषद ने उत्तरकाशी जिला प्रशासन को प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश दिए थे. जिस पर डुंडा एसडीएम के माध्यम से जांच करवाकर कुछ समय पूर्व ही डीएम के माध्यम से ग्राम सभा सौंदी को उत्तरकाशी में शामिल करने का प्रस्ताव राजस्व परिषद को भेजा गया.