उत्तराखंड के चमोली में 7 फ़रवरी को धौलीगंगा नदी में बाढ़ आयी थी। हादसे में लखीमपुर के 33 मजदूर लापता हो गए थे। जिले के डीएम ने इनमे से 29 मजदूरों को मृत घोषित करने के लिए गजट प्रकाशित कर 30 दिन में आपत्ति मांगी थी, जिसे पूरा होने में अब सिर्फ 6 दिन बचे हैं। 22 मई के बाद इन मजदूरों को मृतक घोषित कर दिया जाएगा।