प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी के आगामी उत्तराखंड के दौरे को लेकर आयोजित छह अगस्त की बैठक अब सात अगस्त को होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने इस बैठक के लिए तमाम शीर्ष नेताओं को देहरादून आने का न्योता भी भेजा गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, छत्तीसगढ़ में हाल ही में नियुक्त किए गए वरिष्ठ पर्यवेक्षक और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित कई पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे।
नौ अगस्त को देहरादून में होगा प्रदर्शन
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी ताकतों ने भू कानून को लेकर नौ अगस्त को देहरादून में विशाल प्रदर्शन का एलान किया है। कांग्रेस भी नौ अगस्त को राज्य भर में कार्यक्रम आयोजित करेगी और भारत छोड़ो आंदोलन के संघर्ष में शामिल नेताओं को याद करेगी।