पौड़ी। कोट ब्लॉक के दो होनहार छात्र नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों छात्र अंडर-14 की फुटबाल प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखांएगे। प्रतियोगिता 17 जनवरी से रांची झारखंड में आयोजित होगी।
ब्लॉक के जीआईसी खोलाचौरी में 9वीं के छात्र आर्य नेगी व जूनियर हाईस्कूल कठूड़ के कक्षा आठ में अध्ययनरत छात्र अनुज नेगी का चयन बीते नवंबर माह में देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के बाद हुआ। दोनों फुटबॉल के अलावा पठन पाठन में भी रूचि रखते हैं। कोच व टीम मैनेजर कमल किशोर उप्रेती ने छात्रों को फुटबाल की आधुनिक तकनीकों से पारंगत किया। बताया कि दोनों ही छात्रों ने लगन और मेहनत से ब्लॉक स्तर पर फुटबाल का बेहतरीन प्रदर्शन शुरू किया। जिसे लोगों ने भी खूब सराहा। कोच कमल किशोर ने बताया कि 17 से 21 जनवरी तक रांची झारखंड में होने वाली नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता में दोनों छात्र उत्तराखंड की टीम से हिस्सा लेंगे।