DevBhoomi Insider Desk • Wed, 4 May 2022 2:12 pm IST
सस्ती हुई बच्चों की वैक्सीन कोवोवैक्स, एक खुराक की कीमत 225 रुपये
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने मंगलवार को कोवोवैक्स की प्रत्येक खुराक की कीमत 900 रुपये से घटाकर 225 रुपये कर दी है. हालांकि इसमें टैक्स शामिल नही है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविन पोर्टल पर कोवोवैक्स वैक्सीन को शामिल करने के एक दिन बाद यह फैसला किया है. कोवोवैक्स वैक्सीन को 12 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण के लिए मंजूरी दी गई है। टीकाकरण से जुड़े नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन की सिफारिशों के बाद सोमवार को कोवोवैक्स को कोविन पोर्टल में शामिल कर लिया गया था. एसआईआई के सरकारी एवं नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने मंगलवार को सरकार को सूचित किया कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्राइवेट हॉस्पिटलों के लिए कोवोवैक्स की प्रत्येक खुराक की कीमत 900 रुपये से घटाकर 250 रुपये करने जा रही है. लोगों को इस कीमत पर जीएसटी देना होगा. सरकारी नियमों के मुताबिक, वैक्सीन देने के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल 150 रुपये तक सेवा शुल्क ले सकते हैं.