उत्तराखंड में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले इन दिनों काफी बढ़ गए हैं। ताजा मामला राजधानी में एक म्यूजिक टीचर के साथ हुआ है। गुरुजी को ठगों ने सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया ठगों के झांसे में आकर 3 लाख रुपए गंवा बैठे। अब संगीत शिक्षक ने डीजीपी को खत लिखकर शिकायत की है। इसके बाद पटेलनगर थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।