बदलते समय में अब कुछ चीजें समय से पहले ही होने लगी है। जैसे, कई लोगों को 40 की उम्र से पहले ही झुर्रियों की परेशानी होने लगी हैं। वहीं, 15-16 साल की उम्र में ही सफेद बालों की समस्याएं देखने को मिल रही है। ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती है कि बालों को फिर से काला करने के लिए कुछ प्राकृतिक उपायों का सहारा लेना, जिससे कि सफेद बालों को काला बनाया जा सके। जैसे करी पत्ता-
करी पत्ता- यह बालों की जड़ों की मजबूती बढ़ाता है और बालों को जरूरी पोषक तत्व देता है।
तरीका: करी पत्ते को नारियल के तेल में डाल कर चटखने तक गर्म करें। इसके बाद इसे छान लें और इससे बालों की मालिश करें। करीब 30-45 मिनट बाद सिर धो लें। यह प्रक्रिया हफ्ते में दो बार अपनाएं।