ऋषिकेश/पौड़ी: अंकिता भंडारी के माता-पिता अपनी बेटी को न्याय मिलने में हो रही देरी से नाराज हैं. परिजन चाहते हैं कि इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए. उन्होंने बेटी अंकिता को न्याय दिलाने के लिए आरोपियों के नार्को टेस्ट कराने की भी सरकार से मांग की. उनका साफ कहना है कि जब तक उनकी बेटी को न्याय नहीं मिलेगा, वह हर संभव कानूनी लड़ाई लड़ते रहेंगे. वहीं, ऋषिकेश में अंकिता को न्याय दिलाने के मकसद से चल रहे अनशन के दौरान शकुंतला रावत को जबरदस्ती उठाने पर भी अंकिता के परिजन प्रशासन से खफा दिखे.दरअसल, नैनीताल हाईकोर्ट से वापस श्रीकोट (पौड़ी) घर जाने के दौरान अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी और माता सोनी देवी ऋषिकेश स्थित कोयल घाटी में पिछले 41 दिन से चल रहे धरना स्थल पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने बेटी को न्याय दिलाने के लिए अनशन करने वाली मातृशक्ति का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बेटी को न्याय दिलाने में लगातार देरी होती हुई दिखाई दे रही है. सरकार उनकी मांग पर भी ध्यान देने को तैयार नहीं है.