काशीपुर:कांवड़ यात्रा को लेकर आज पुलिस विभाग ने अंतर्राज्यीय गोष्ठी का आयोजन किया. गोष्ठी में ऊधम सिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान और मुरादाबाद के एसपी ट्रैफिक के साथ साथ दोनों जिलों के अन्य पुलिस अधिकारियों ने प्रतिभाग किया. इस दौरान कांवड़ यात्रा के दौरान एक दूसरे के साथ आपसी तालमेल और कांवड़ यात्रा से जुड़ी जानकारियों को साझा किया गया.बता दें इस वर्ष की कांवड़ यात्रा 4 जुलाई से शुरू होने वाली है. कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार से गंगाजल भरने जाने वाले तथा वापस अपने गंतव्य स्थानों को जाने वाले कांवड़ियों के आवागमन के चलते ट्रैफिक व्यवस्था आदि के दृष्टिगत काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित आईजीएल फैक्ट्री के गेस्ट हाउस में आज एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उधम सिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान डॉक्टर मंजूनाथ टीसी तथा मुरादाबाद जिले के एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने प्रतिभाग किया. इस दौरान दोनों तरफ से पुलिस अधिकारियों ने मीटिंग में शिरकत की. कावड़ यात्रा के मद्देनजर एक दूसरे के साथ आपसी तालमेल और कावड़ यात्रा से जुड़ी जानकारियां साझा की.