उत्तराखंड के चमोली जिले में चीन सीमा से लगे माणा में एक मजदूर नदी पर करते समय गिर गया। अन्य लेागों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन नदी के बहाव में वह बह गया।
जहां ये घटना हुई वह जगह भारत-चीन सीमा पर माणा पास घसतोली से दो किमी माणा की तरफ है। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है। बता दें कि यहां बीते दिनों बर्फबारी हुई थी, जिसके बाद मजदूर वापस लौट रहे थे।