बागेश्वर-जिले की पुलिस ने 77 जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री बांटी। थानाध्यक्ष कपकोट मदन लान के नेतृत्व में पुलिस ने ग्राम पोथिंग, बैड़ा मझेड़ा, जारती में ग्रामीणों की कुशल पूछी। 65 परिवारों को राशन सामग्री बांटी। कांडा पुलिस ने दो, बैजनाथ पुलिस ने आठ तथा यातायात शाखा के आरक्षी मनोज मर्तोलिया ने दो लोगों को राहत सामग्री बांटी।