उत्तराखंड जल संस्थान की मुख्य महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग ने जनपद रुद्रप्रयाग का दो दिवसीय भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ धाम के साथ ही जनपद के यात्रा मार्गों पर पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नलों पर पानी की आपूर्ति को चेक किया। साथ ही केदारनाथ में पेयजल लाइन के साथ ही विभिन्न स्थानों पर हो रही सप्लाई का स्थलीय निरीक्षण किया। नीलिमा गर्ग ने कहा कि पेयजल के चलते यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। समय-समय पर आपूर्ति को जांच लिया जाए। कहा कि लगातार बारिश हो रही है ऐसे में लाइनें क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना रहता है इसलिए नियमित निगरानी रखी जाए। उन्होंने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अनीश पिल्लई को बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए लगातार अलर्ट रहने को कहा।