Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 2 Jan 2022 8:30 am IST


दिसंबर 2021 में घटा GST कलेक्शन, सरकार को 1.29 लाख करोड़ रुपये का राजस्व मिला


वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि दिसंबर 2021 में जीएसटी राजस्व 1.29 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, नवंबर में सकल जीएसटी संग्रह 1.31 लाख करोड़ था, जो जीएसटी लागू होने के बाद से दूसरा सबसे अधिक था। दिसंबर लगातार छठा महीना है जब बेची गई वस्तुओं और प्रदान की गई सेवाओं से राजस्व 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।

दिसंबर 2021 में कितना GST कलेक्ट हुआ?

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "दिसंबर 2021 के महीने में सकल जीएसटी राजस्व 1,29,780 करोड़ रुपये है, जिसमें सीजीएसटी 22,578 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 28,658 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 69,155 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्र 37,527 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 9,389 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 614 करोड़ रुपये सहित) शामिल है।"