Read in App


• Thu, 18 Feb 2021 7:33 am IST


देहरादून : थानों में अब हर माह कम से कम दो बार परखी जाएगी सिपाहियों की चुस्ती फुर्ती


देहरादून के थानों में अब हर माह कम से कम दो बार सिपाहियों की चुस्ती-फुर्ती की परख होने वाली है । किसी घटना की सूचना देकर उनके रिस्पांस टाइम और तत्परता को देखा भी जाने वाला है।

ताकि, सिपाही किसी भी घटना के वक्त कम से कम समय में मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर पाए।

यह आदेश बुधवार को एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने क्लेमेंटटाउन थाने के वार्षिक निरीक्षण में दिए हैं ।

उन्होंने सलामी गार्ड को माह में कम से कम दो-तीन बार प्रैक्टिस करने के लिए भी निर्देशित किया है । ताकि, उनके बीच तारतम्य बना रहे। पुलिस कप्तान ने निरीक्षण के दौरान अभिलेखों और शस्त्रों के रख-रखाव का निरीक्षण भी किया गया हैं । इस दौरान सभी अभिलेखों की एंट्री पर उन्होंने संतोष जताया है ।