रुद्रप्रयाग: संविदा श्रमिक संघ सम्बद्ध (सीटू) का रेलवे की कार्यदायी संस्था मेगा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्टक्चर कंपनी के खिलाफ आंदोलन और कार्यबहिष्कार जारी है। बुधवार को भी तीनों कार्यस्थलों पर मजदूरों ने कार्य बंद रखा। इधर अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने कार्यस्थल पर जाकर मजदूरों को समर्थन दिया। मजदूरों ने संकल्प लिया है कि वे कम्पनी, शासन व प्रशासन के हर षढ़यंत्रों का मुकाबला कर अपना आन्दोलन मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा। इस मौके पर मजदूरों के समर्थन में अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य महांमंत्री गंगाधर नौटियाल, उपाध्यक्ष राजाराम सेमवाल, जिला अध्यक्ष दौलत सिंह रावत ने तीनों कार्यस्थलों पर जाकर मजदूरों को संबोधित किया। साथ ही किसान मजदूरों के समर्थन की घोषणा की। कहा कि यदि कम्पनी प्रशासन ने मजदूरों की मांगें पूरी नहीं की तो बड़े पैमाने पर किसान जनता को भी मजदूरों के समर्थन में उतरने को बाध्य होना पड़ेगा।